यूकेडी ने बैठक कर प्रत्याशी को जिताने का लिया संकल्प
नैनीताल:::: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल की बैठक वयोवृद्ध राज्य आंदोलनकारी धर्म सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति व कार्य दायित्व के विवरण में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में न्याय पंचायत क्षेत्र खुर्पाताल, ज्योलीकोट, गरमपानी, भवाली बेतालघाट, पंगुट, सौड़-बगड़ के कार्यकर्ता मौजूद रहे, वही बैठक में पार्टी के प्रत्याशी सुभाष कुमार को पूर्ण सहयोग व समर्थन देकर मजबूती से चुनाव लड़ाने का संकल्प लिया।
वही पूर्व विधायक डॉ नारायण सिंह जंतवाल ने कहा कि राष्ट्रीय दलों के नेतागणों ने स्वार्थ की राजनीति बदल बदल कर पूरे देश में नैनीताल जैसी प्रतिष्ठित ख्याति लब्ध पवित्र भूमि को अपमानित करने का कार्य किया गया है नैनीताल की सम्मानित व्यापक सोच रखने वाली जनता इस पूरे घटनाक्रम से आहत हैं यह अत्यंत खेद जनक है की नैनीताल की प्रमुख समस्याओं पर कोई ठोस कार्य नहीं हुआ बलिया नाला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है बेतालघाट में भारी प्राकृतिक आपदा के बावजूद ग्रामीण असहाय छोड़ दिया गया खेत खलिहान पशुधन सड़कें सब तहस-नहस हो गई ग्रामीणों के आर्थिक हालात जस के तस हैं उत्तराखंड के सवाल मूल निवास सशक्त भू कानून राजधानी का मुद्दा पलायन स्वरोजगार जल जंगल जमीन हक हकू बिना चर्चा किए गए ही अघटन अनुत्तरितहैं 42 शहादत ओ के बाद जब राज्य बना तब लगा था कि राष्ट्रीय दल देवभूमि की संस्कृति सभ्यता रीति नीति को मजबूत करने का काम करेंगे वह उत्तराखंड की पवित्र धरती पूरे देश को अच्छा संदेश देगी लेकिन नेताओं के राजनीतिक आचरण के कारण आज देश में जिस रूप मैं उत्तराखंड राज्य की चर्चा हो रही है वह दुखदाई है। वही रमेश चंद, भुवन राम, अंबा दत्त बवाड़ी, प्रकाश पांडे, विजय पंत, इंदर सिंह नेगी, पान सिंह सिजवाली, ललित सिंह, महेश जोशी, मनोज शाह ने भी बैठक में चुनाव संबंधी अपने विचार रखे। बैठक में एम आलम, हरीश लाल, नीरज सिंह, भगवत मेहरा, तेज सिंह, ललित सिंह, ध्यान सिंह, पूरन चंद्र ध्यानी, अरुण सरकार, श्याम सिंह, मदन सिंह बगड़वाल, राम सिंह, नीरज सिंह समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।