यूकेडी के केंद्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता राहुल जोशी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर किसानों को मुआवजा देने की मांग की
नैनीताल l यूकेडी के केंद्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता राहुल जोशी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजकर कहां है की भीमताल विधानसभा में अतिवृष्टि से कई किसानों की कमर टूट गई है उन्होंने आपदा प्रभावितों को गांव के किसानों को आपदा राहत देने को कहा है उन्होंने कहा है कि पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से पहाड़ों का जनजीवन ठप हो गया है। पहाड़ के किसानों की बीन, मटर, गोभी, दाल, आदि पाँध व फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। भीमताल विधानसभा के लगभग सभी गांवों में अतिवृष्टि से रास्तों, खेतों आदि का मूस्खलन तो हुआ ही है साथ साथ खेतों को पुनः खेती के लिए तैयार करना बहुत कठिन है। अतः आपदा के चलते पहाड़ के किसानों के जांच के आदेश कर उन्हें जल्द से जल्द आपदा राहत दिया जाए l जिससे वह अपनी अजीब आजीविका फिर से चला सके l
Advertisement








