पायलेट बाबा आश्रम में कब्जे को लेकर भिड़े दो पक्ष दोनों पक्षों ने सौपी तहरीर, पुलिस जांच में जुटी


नैनीताल। शहर के समीपवर्ती गेठिया क्षेत्र स्थित पायलेट बाबा आश्रम की संपत्ति को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर देकर एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
आश्रम निवासी राहुल कुमार ने तहरीर देकर कहा है कि दोपहर में मुझे सूचना मिली कि आश्रम में समाधि के समीप बने दो कमरों के ताले तोड़े गए है। मौके पर जाकर देखा तो कमरों में किसी और के ताले लगे हुए थे। बाबा रामगिरि की अनुमति के बाद वह ताले बदलने पहुँचा तो परिसर में ही स्थित कालेज के प्रिंसिपल और उनके साथियों ने मेरे साथ मारपीट की। वहीं कालेज प्रिंसिपल मनोज की ओर से तहरीर देकर आश्रम के चौकीदार और अन्य बाबाओं पर मारपीट व संपत्ति पर अवैध कब्जा करने के आरोप लगाए है। एसओ रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। दोनों पक्षों के बीच पूर्व से ही पायलेट बाबा आश्रम की संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। मामले में जांच की जा रही है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग और उसके निर्वाचन अधिकारियों के आदेशों के उच्च न्यायालय नैनीताल और सर्वोच्च न्यायालय में औंधे मुंह गिरने से पंचायत चुनावों में निर्वाचन अधिकारियों के बेतुके निर्णयों से आहत लोगों में न्याय की उम्मीद जगी है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement