दो जगह पर लगी आग दमकल कर्मचारियों ने बुझाई
नैनीताल l उच्च न्यायालय नैनीताल परिसर के निकट आग की सूचना पर फायर स्टेशन नैनीताल से शीघ्र ही 01 फायर यूनिट घटना स्थल पर पहुंचकर देखा कि उच्च न्यायालय परिसर मे पंत सदन के पास स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर के नीचे सुखी घास/झाड़ियों मे आग लगी थी जो कि ट्रांसफार्मर की ओर बढ़ रही थी | फायर फाइटर्स द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आग को पीट पाटकर नियंत्रित किया गया| जिससे विद्युत ट्रांसफार्मर को आग से सुरक्षित बचा लिया गया | फायर सर्विस टीम Lfm हरनाम सिंह, Dvr- सलामत जान , Fm अरविन्द कुमार, विवेक थापा, किशोर कुमार आदि शामिल थे l दोपहर करीब 12:45 बजे फायर स्टेशन नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत आरोमा होटल नैनीताल के निकट जंगल मे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई | FS नैनीताल से शीघ्र ही 01 फायर यूनिट घटना स्थल पर पहुंची| फायर फाइटर्स द्वारा हाई प्रेशर मिनी वाटर टेंडर से पंपिंग करने के साथ ही पेड़ों की टहनियों से आग को पीटपाटकर पूर्ण रूप से बुझाकर शांत किया गया| फायर फाइटर्स की कड़ी मेहनत एवं त्वरित कार्यवाही से आग को जंगल के अन्य क्षेत्र मे फैलने से नियंत्रित किया गया | फायर सर्विस टीम:- Lfm हरनाम सिंह, Dvr उमेश कुमार, Fm- आनंद गिरी | Fm(w) प्रिया मेहरा, कविता सकलानी आदि शामिल थे l