जो कभी अपना वार्ड न घूमे वो घूम चुके शहर
नैनीताल। निकाय चुनाव में पालिका अध्यक्ष के प्रत्याशी इन दिनों प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। जो प्रत्याशी कभी अपने वार्ड में पूरा नहीं घूमे वह इन दिनों दल बल के साथ पूरा शहर घूम रहे हैं।बता दें कि 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने अपना पूरा जोर लगा दिया है लेकिन खास बात यह है कि जो लोग कभी अपने पूरे वार्ड में नहीं घूमे वह चुनाव में जीत के लिए इन दिनों पूरे शहर के चक्कर काट रहे हैं। प्रत्याशी शहर के घर घर घूमकर लोगों से कई वादे कर रहे हैं हांलाकि कुछ प्रत्याशियों को शहर के कई लोग पहली बार देख रहे हैं और पूछ रहे हैं आप कौन हैं। लेकिन उनके स्टार प्रचारक उनका परिचय दे रहे हैं। अब नैनीताल की जनता के हाथ में है फैसला कि वह किसको चुनाव में जीत दिलाती है।
Advertisement



Advertisement