टोल टैक्स में दो लेपर्ड दिखाई दिए

नैनीताल l नगर पालिका परिषद नैनीताल के बारापत्थर टोल टैक्स में रात्रि 1:00 बजे बूथ के बाहर दो लेपर्ड दिखाई दिए गनी मत रही पालिका कर्मचारियों ने आवाज आते ही बूथ के खिड़की दरवाजे बंद कर दिए 2 मिनट तक बूथ के बाहर लेपर्ड खड़े रहे और कुछ देर बाद वहां से चले गए l बारापत्थर मैं रोजाना यह दिखाई देते है l

Advertisement