दो दिवसीय फिल्म एवं नाट्य महोत्सव शुरू

Advertisement

नैनीताल l डा० लीलाधर भट्ट कल्याण समिति व मंच थिएटर नैनीताल द्वारा 03 को नैनीताल के बी. एम. साह ओपन थिएटर पर फिल्म एवं नाट्य महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें मुंबई से आये मशहूर फिल्म फोटोग्राफर श्री विनोद देशपांडे जिन्होंने कई मशहूर फिल्मों में अपना योगदान दिया है व मुंबई से ही मेहमान कलाकार सतीश त्रिवेदी भी साथ में रहे। दिनांक 3/01/2024 को शॉर्ट फिल्म जागते रहो, Finding myself, चित्रकार, यात्रा, देवीधुरा ( बगवाल ) डॉक्यूमेंट्री दिखाई गयी। आज मंच की तरफ से यात्रा शॉर्ट फिल्म दिखाई गयी जिसके मुख्य कलाकार नफीस खान थे आज जब इस फिल्म का प्रदर्शन हो रहा था तभी पता चला की नफीस खान का आकस्मिक निधन हो गया है और यही फिल्म आज नफीस खान जी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि रही। इस अवसर पर मंच संस्था के सचिव कमल निज्जर मलिक के साथ मंच के निर्देशक इदरीश मलिक व नैनीताल के वरिष्ठ रंगकर्मी राजेश आर्य, हरीश राणा, मंजूर हुसैन, मिथिलेश पाण्डेय, दिलावर सिराज, मोहित् सनवाल, अनवर रज़ा, पवन कुमार, जावेद हुसैन, अजय पवार, गीता परगाई, नीरज डालाकोटी, किशन लाल, बबिता बिष्ट, ओशीन मालिक, little मारया, little अनु, मनोज साह( टोनी), जुल्फिकार सिद्दीकी, धीरज आर्य, कृष्णा, हिमांशु चाहिवाल, पंकज भट्ट, जीविका राज, लीला राज, सुमन कीर्ति, मोहन लाल, सुनील कुमार, फैजान, खुर्शीद हुसैन, अर्चना शाह, भुवनेश्वरी, गोपाल, नवीन, सुरेश बिनवाल, मदन मेहरा, डी. के. शर्मा, कैलाश, कौशल साह आदि कलाकार उपस्थित थे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement