नगर के प्रतिष्ठित शेरवुड कॉलेज का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव शुरू

नैनीताल: प्रतिष्ठित शेरवुड कॉलेज का दो दिवासीय वार्षिकोत्सव बुधवार को शुरू हो गया है। इस मौके पर बच्चों ने नाटकों का शानदार मंचन किया गया। मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र एवीएसएम मेजर जनरल अजय कुमार वर्मा थे।
इस अवसर पर नाटक दी लायन किंग मंचन जूनियर के छात्रों द्वारा किया गया। यह नाटक वन्य जीवों पर आधारित था। इसके साथ ही कारक्रम में गीतों की धूम रही।
जिसमें बच्चों की प्रतिभा देखने को मिली। मुख्य अतिथि मेजर जनरल ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की खूब प्रसंशा की ओर कहा कि सीखने के लिए यह विद्यालय बच्चों को प्लेटफार्म देता है।
वह इस विद्यालय के 1980 के पास आउट हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें जब जब मौका मिलेगा विद्यालय में आते रहेंगे। इस विद्यालय ने उन्हे बहुत कुछ दिया है। उनका जीवन संवारा है। इस विद्यालय से उनको बेहद लगाव है। प्रधानाचार्य अमनदीप संधु ने अतिथियों का आभार प्रकट किया और दो दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। समारोह का समापन गुरुवार को होगा। इस अवसर पर हेम चन्द्र पांडे, बासु साह, एस सी पाठक, एपी सिंह, पूनम स्वामी, समेत शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे।







