नैनीताल विधायक को फोन कर फंड मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

नैनीताल। नैनीताल विधायक को फोन कर मंत्री बनने का प्रलोभन देकर पार्टी फंड की मांग करने वाले दो आरोपियों को रुद्रपुर में गिरफ्तार कर लिया गया है। नैनीताल पुलिस ने रुद्रपुर जाकर आरोपियों से पूछताछ की तो प्रकरण में उनके शामिल होने की पुष्टि हुई। अब तीसरे आरोपी की तलाश के साथ ही पकड़े गए आरोपियों को वारंट बी तलब किया जाएगा। बता दें की नैनीताल विधायक सरिता आर्या के जनसंपर्क अधिकारी चंद्रशेखर गरवाल ने तल्लीताल थाने में तहरीर देकर कहा था कि बीते 13 फरवरी को विधायक के फोन पर अज्ञात नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को गृहमंत्री अमित शाह का पुत्र जय शाह बताते हुए उनको मंत्री बनाने की बात कही। जिसके लिए विधायक से पार्टी फंड देने की बात कही। फंड मिलने के बाद 14 फरवरी की शाम को गृह मंत्री और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बैठक आयोजित किये जाने की भी बात कही। लेकिन जब विधायक ने जेपी नड्डा से फोन पर बात की गई तो उन्होंने व्यक्ति की ओर से कही हर बात को गलत बताया। तहरीर के आधार पर तल्लीताल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जिसमें सामने आया कि रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा व रानीपुर विधायक आदेश चौहान को भी इसी तरह का फोन आया था। एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि मामले में हरिद्वार पुलिस ने दिल्ली से एक आरोपी प्रियांशु पंत मूल निवासी सिमाल गांव बेरीनाग, बागेश्वर / हाल निवासी मयूर विहार थाना गाजीपुर पूर्वी दिल्ली को सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया था। जिससे पूछताछ के आधार पर दो और लोगों की संलिप्तता सामने आई। मंगलवार को रुद्रपुर पुलिस ने एक और आरोपी उवैश अहमद को रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ के लिए नैनीताल पुलिस रुद्रपुर गयी थी। पकड़े गए दोनों आरोपियों की मामले में संलिप्तता पाई गई है। अन्य जिलों की पुलिस के साथ नैनीताल पुलिस भी तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी है। पकड़े गए आरोपियों को वारंट बी के तहत तलब किया जाएगा।

Advertisement