जिला पंचायत के तुगलगी फरमान का विरोध किया गया

नैनीताल l ब्लॉक सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों व जागरुक नागरिकों के बीच ब्लॉक प्रमुख भीमताल डा हरीश सिंह बिष्ट ने बैठक ली, ग्राम पंचायत को शुल्क लेने का अधिकार होने के बाद भी आम लोगों पर बोझ न हो इसलिए ही कोई कर नही लिया जाता है सभी वक्ताओं ने जिला पंचायत के इस तुगलगी निर्णय का पुरजोर विरोध किया और ग्रामवासियों से भी आपत्ति दर्ज कराने की अपील की जिला पंचायत सदस्य प्रेम बृजवासी, प्रधान संगठन अध्यक्ष प्रधान हेमा आर्य, कमला आर्य, इंद्र मेहता,रजनी रावत प्रेम मेहरा, धर्मेंद्र रावत, जानकी चनियाल, दुर्गा दत्त पलड़िया शेखर भट्ट, जया बोरा,राधा कुल्याल, लता पलड़िया, क्षेत्र पंचo सदस्य चन्द्र कला जोशी, कमल गोस्वामी, पवन बेलवाल राजू कोटलिया,जीवन चंद आदि द्वारा जिला पंचायत के इस प्रस्ताव की घोर निन्दा की ।।

Advertisement