देर रात सड़क से घर में गिरा ट्रक, बाल बाल बचा परिवार

नैनीताल। भवाली ज्योलिकोट मार्ग में बीती देर रात निर्माण सामग्री से भरा ट्रक भूमियाधार में घर के ऊपर गिर गया। गनीमत रही कि घर के भीतर सोये परिवार के लोग बाल बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार भवाली ज्योलिकोट सड़क में देर रात भवाली निर्माण सामग्री से भरा एक ट्रक ज्योली कोट की ओर जा रहा था। तभी भूमियाधार में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गया। इस दौरान ट्रक गिरकर एक मकान के एक हिस्से में जा गिरा। गनीमत रही कि घर के अंदर सोये परिवार लोग बाल बाल बच गए। लेकिन घर व एक बाइक ट्रक की चपेट में आ गई । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नुकशान का जायजा लिया। ज्योलिकोट चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक व घर की छत क्षतिग्रस्त हुई है।
Advertisement








Advertisement