नगर के माल रोड में सीवर बहने से हुई मुसीबत, बिड़ला मार्ग में भी सीवर बहने से राहगीरों को हो रही है परेशानी, विभाग को पता नहीं
नैनीताल l नगर के विभिन्न मार्गो में सीवर लाइनों के चौक होने से राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है l नगर के बिड़ला मार्ग में वेलकम होटल के पास सड़क में सीवर बह रहा है। वहाँ पर सीवर टैंक का ढक्कन भी गायब है। जिससे दुर्घटना का भय बना हुआ है। इस मार्ग में सीवर 2/3 स्थानों पर बह रहा है। मंगलवार को तेज बारिश के दौरान माल रोड में सीवर बह रहा था। 4 स्थानों में सीवर बह रहा था। कुछ समय पूर्व यहां लाखो रुपए खर्च इस लाइन को ठीक करने में लगाए गए थे लेकिन उसके बाद भी सीवर लाइन चोक हो रही हैं। सीवर के चोक होने से पैदल चलते वाले राहगिरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है । बारिश के दौरान नगर के विभिन्न क्षेत्रो में सीवर लाइन चोक हो रही हैं। जलसस्तान विभाग द्वारा सीवर लाइनों को ठीक नहीं किया जा रहा है। जिसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है। सीवर लाइनों में रखे ढक्कन भी गायब है। जिनसे कभी भी दुर्घटना हो सकती है।