डीएसबी परिसर में आज उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

नैनीताल l डीएसबी परिसर में आज उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा दो मिनट का मौन रखा गया । निदेशक प्रॉफ नीता बोरा शर्मा , प्रॉफ पदम सिंह बिष्ट ,प्रॉफ ललित तिवारी ,प्रॉफ आर सी जोशी प्रॉफ हरीश बिष्ट ने अपने विचार भी रखे । वक्ताओं ने कहा कि शहीदों के कारण ही हमारा राज्य बन पाया अब हमारी जिम्मेदारी हैं कि हम इसे विकसित करे । शहीदों की स्मृति पर दीप प्रज्वान कर उन्हे पुष्प अर्पित किए गए । अल्मोड़ा बस दुर्घटना के मृतकों को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए । कार्यक्रम में प्रॉफ रजनीश पांडे , प्रॉफ आशीष तिवारी ,प्रॉफ सुषमा टम्टा ,प्रॉफ संजय घिल्डियाल ,प्रॉफ श्रीश मौर्य ,प्रॉफ नीलू लोधियाल , डॉक्टर शिवांगी , डॉक्टर नंदन बिष्ट ,डॉक्टर शशि पांडे डॉक्टर दीपिका पंत ,डॉक्टर डी परिहार ,डॉक्टर मनोज बाफिला , डॉक्टर कृतिका बोरा ,डॉक्टर भूमिका ,डॉक्टर हरदेश ,डॉक्टर प्रभा ,डॉक्टर हिमानी ,डॉक्टर हर्ष ,डॉक्टर हेम जोशी सहित गणेश बिष्ट , नंदा बल्लभ पालीवाल , डी एस बिष्ट , लक्ष्मण सिंह ,कुंदन , अजय सहित विद्यार्थी शामिल रहे । बाद में राज्य स्थापना पर मिष्ठान वितरण किया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एक दिवसीय शिविर में परिसर की सफाई की गई तथा 10 कट्टे कूड़ा भी निकाला गया ।डॉक्टर शशि पांडे ,डॉक्टर जितेंद्र लोहनी ,डॉक्टर दीपिका पंत ,डॉक्टर मनोज बाफिला ने विशेष सहयोग किया ।

Advertisement