त्रेता युग फाउंडेशन ने दिनेश सिंह को किया सम्मानित
नैनीताल। त्रेता युग फाउंडेशन अयोध्या उत्तर प्रदेश की ओर से सी.आर.एस. टी इंटर कॉलेज के छात्र दिनेश सिंह को सम्मानित किया है। दिनेश सिंह को हेल्थ लाइन में विशेष योगदान देने और मरीजों की सेवा में हमेशा तत्पर रहने के लिए सम्मानित किया गया। दिनेश सिंह अपनी पढ़ाई के साथ-साथ मेडिकल लाइन में भी विगत दो वर्षों से अपनी सेवाएं विगत 2 वर्षों से देते आ रहे हैं। वे नैनीताल नगर में स्थित बीडी पांडे पुरुष जिला चिकित्सालय अस्पताल में अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं।
Advertisement










