त्रेता युग फाउंडेशन अयोध्या उत्तर प्रदेश के द्वारा नैनीताल के प्रतिष्ठित विद्यालय सी.आर.एस. टी इंटर कॉलेज के छात्र को किया गया सम्मानित

नैनीताल l त्रेता युग फाउंडेशन अयोध्या उत्तर प्रदेश के द्वारा नैनीताल के प्रतिष्ठित विद्यालय सी.आर.एस. टी इंटर कॉलेज के छात्र को किया गया सम्मानित
,त्रेतायु फाउंडेशन अयोध्या उत्तर प्रदेश के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नैनीताल नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सी.आर .एस.टी. इंटर कॉलेज के ,कक्षा 12वीं के के छात्र दिनेश सिंह को हेल्थ् लाइन में विशेष योगदान देने और ,मरीजो की सेवा में हमेशा तत्पर रहने के उपलक्ष में उन्हें सम्मानित किया गया । दिनेश सिंह अपनी पढ़ाई के साथ-साथ मेडिकल लाइन में भी अपनी सेवाएं विगत 2 वर्षों से देते आ रहे हैं ।नैनीताल नगर में स्थित बीडी पांडे पुरुष जिला चिकित्सालय अस्पताल में अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं!
भी प्रतिदिन हॉस्पिटल में आए जरूरतमंद मरीजों को उनके स्वास्थ्य से संबंधित सेवाओं में मदद करते हैं और उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करती हैं ,वह जरूरतमंद लोगों को रक्तदान करा कर भी उनकी मदद करते हैं । अपनी पढ़ाई पूर्ण करने के बाद उनका भविष्य में सपना है कि भी एक डॉक्टर बने और गरीब लोगों की सेवा कर सके और जरूरतमंदों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा सके । इस उपलब्धि के पीछे उन्हें विद्यालय केप्रधानाचार्य मनोज पांडे और सभी शिक्षकों ने एवं उनके माता-पिता ने उन्हें बधाइयां दी है और भविष्य में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।इस उपब्धि के पीछे वह अपने माता-पिता और अपने विद्यालय के गुरुजनों का धन्यवाद करते हैं । इस उपलब्धि के पीछे वह अपने कक्षाचार्य ललित सिंह जीना भौतिक विज्ञान के शिक्षक गौरव भाकुनी जी ,जीव विज्ञान की शिक्षिका ,गीता बिष्ट मैम का विशेष रूप से अभार व्यक्त करते हैं कि उन्हें मेडिकल लाइन में आगे बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया ।