राज भवन मार्ग में पेड़ गिरा
नैनीताल l शुक्रवार की देर शाम को राज भवन मार्ग में किलोज का पेड़ गिर गया जिससे मार्ग में कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा l पेड़ बिजली के तारों के ऊपर गिर गया l जिससे क्षेत्र में कुछ देर के लिए बिजली भी बाधित रही मौके पर फायर ब्रिगेड कर्मी पहुंचे तथा उन्होंने पेड़ को काटकर यातायात के लिए खोल दिया l
Advertisement