तल्लीताल में सड़क चौड़ीकरण के काम के चलते बिगड़ रही यातायात व्यवस्था
नैनीताल। तल्लीताल में सड़क चौड़ीकरण के काम के चलते इन दिनों रोडवेज के भवन को ध्वस्त करने का काम किया जा रहा है। दिन में ध्वस्तीकरण का काम होने के कारण सड़क में कई बार जाम लग रहा है। पुलिस को कई बार काम रोक कर यातायात सुचारू करना पड़ा। नैनीताल में चौराहा चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण के काम के चलते इन दिनों तल्लीताल क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते तल्लीताल रोडवेज के पुराने भवन को तोड़ा जा रहा है। बृहस्पति वार की शाम व शुक्रवार को भवन को जेसीबी से तोड़ने के दौरान यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हांलाकि पुलिस ने बीच बीच में काम को रोककर यातायात व्यवस्था को सुचारू किया। लेकिन भवन का मलबा सड़क में गिरने से पूरे दिन यातायात प्रभावित रहा। लोनिवि के सहायक अभियंता जीएस जनोटी ने बताया कि सड़क में पड़ा मलबा हाथों हाथ हटाया जा रहा है। भवन के टूटते ही सड़क साफ व चौड़ी हो जाएगी जिसके बाद यातायात सुचारू रहेगा।