व्यापारियों ने एसएसपी से एएसआई पर कार्रवाई की मांग की


नैनीताल। मेडिकल स्टोर मामले में चालानी कार्रवाई को लेकर एएसआई पर कार्रवाई की मांग की है। व्यापारियों ने एसओ तल्लीताल को ज्ञापन सौंप एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि बीते शुक्रवार को तल्लीताल में मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरा नहीं होने पर तल्लीताल पुलिस की ओर से महिला एएसआई ने मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ चालानी कार्रवाई की थी। जिसके विरोध में तल्लीताल व्यापार मंडल की ओर से तल्लीताल में धरना प्रदर्शन कर सड़कों पर जाम लगा दिया। सीओ की ओर से जांच और कार्रवाई के बाद मामला शांत हुआ। अब व्यापार मंडल की ओर से एसओ के माध्यम से एसएसपी को ज्ञापन भेज महिला एएसआई पर अभद्रता के आरोप लगाए हैं। व्यपारियों ने एएसआई के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन भेजने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष मारूति नंदन साह , महामंत्री अमनदीप सिंह, उपाध्यक्ष नासिर खान व कोषाध्यक्ष हरीश लाल मौजूद थे।

Advertisement