विश्व पर्यटन दिवस पर नैनीताल में ट्रैकिंग, बर्डवॉचिंग और सफाई ड्राइव का आयोजन

नैनीताल, l विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जिला पर्यटन विभाग नैनीताल की ओर से “टूरिज्म एंड सस्टेनेबल ट्रांसफॉर्मेशन” थीम पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारतीय शहीद सैनिक राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल के एनसीसी कैडेटों और युवाओं को टांकी बैंड से पंगोट स्थित ब्रह्मस्थली मंदिर तक ट्रैकिंग कराई गई। इस कार्यक्रम में 80 से अधिक कैडेटों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान नेचर गाइड नरेश रावत ने प्रतिभागियों को प्रकृति संरक्षण और ट्रैकिंग की महत्ता से अवगत कराया। वहीं बर्ड वॉचर पुरन जोशी ने नैना देवी बर्ड सेंचुरी में पाए जाने वाले विभिन्न पक्षियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रतिभागियों को ऐतिहासिक महत्व की जानकारी देते हुए नरेश रावत ने बताया कि ब्रह्मस्थली मंदिर की स्थापना 12वीं शताब्दी में हुई थी। यह मंदिर नागर शैली की अनूठी स्थापत्य कला का उदाहरण है। मंदिर में मौजूद स्थानीय जानकारों ने बताया कि ब्रह्मस्थली को “बाधान बू बू” के नाम से भी जाना जाता है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन विभाग की ओर से ट्रैकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष टांकी बैंड से ब्रह्मस्थली मंदिर तक ट्रैकिंग कराई गई, जिसमें लगभग 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।इस अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी, अपर जिला सांख्यिकी अधिकारी कमल सिंह मेहरा, दीपक मर्तोलिया, शैलू साह, एडीपीआरओ असलम, नरेश रावत, पुरन जोशी, संजीव आर्य, जगजीवन, मो. गफ्फार, पी.सी. मनराल, दाया, कंचन सहानी, करन वर्मा आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।