पर्यटकों ने पुलिस से की अभद्रता, कार्रवाई

नैनीताल। नैनीताल घूमने आए पर्यटकों को शराब पीकर पुलिस से अभद्रता करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने पर्यटकों का वाहन सीज कर उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार बरेली से डीएल 4 सीएएन 3927 कार से चार पर्यटक तल्लीताल डांठ पर पहुंचे। उन्होंने नो पार्किंग जोन में अपनी कार पार्क कर दी। जब पुलिस ने वाहन हटाने की बात कही तो युवक पुलिस से भिड़ने लगे। जब पुलिस को पता चला कि युवकों ने शराब पी हुई है तो युवकों का मेडिकल कराया गया। मेडिकल में पुष्टि के बाद युवकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। एसआई सतीश उपाध्याय ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने पर बरेली निवासी शशांक कुमार के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत कार्रवाई करते हुए कार सीज की गई है। वहीं पुलिस के साथ अभद्रता करने पर रामपुर निवासी प्रदीप कुमार, बरेली निवासी पिंटु प्रजापति और नोएडा निवासी अभय के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रो. कमल के. पांडे को सीपीआरजी की सलाहकार समिति में मिली जिम्मेदारी

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement