होटलों में खूब थिरकते रहे पर्यटक

नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल में वर्ष 2024 की विदाई व नव वर्ष 2025 के स्वागत के लिए देश के विभिन्न शहरों से पर्यटक पहुंच हुए थे। दिनभर नगर में घूमने के बाद रात को नगर के नामी होटलों में गीत व संगीत के मनोरंजन कार्यक्रमों में पर्यटक थिरकते रहे जैसे ही घड़ी में रात के 12 बजे से पर्यटकों के साथ ही नगरवासियों ने वर्ष 2024 को अलविदा करते हुए नव वर्ष 2025 का स्वागत कर एक दूसरे को मुबारकबाद दी।
बता दें नगर के प्रतिष्ठित नम: नैनीताल अवतार में कारनामा बैंड के साथ सैलानियों ने थर्टी फ स्र्ट की शाम को नृत्य के साथ यादगार बनाया। दिल्ली के रेशमा भल्ला लाइव म्यूजिक की धूम रही, जिसमें सैलानी जमकर थिरके। नाना प्रकार के संकड़ों स्वादिष्ट व्यंजन व मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित होटल में किए गए। जीएम नरेश गुप्ता ने बताया कि कुमाऊंनी लोक संगीत से सैलानियों का स्वागत किया गया। होटल शेरवानी हिलटॉप में लाइव संगीत के सुरों में जश्न मनाया गया । गाला डिनर के डीजे की व्यवस्था की गई थी। जीएम सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इधर नैनी रिट्रीट में म्यूजिकल पार्टी का आयोजन शानदार रहा। जीएम डीएस जीना के अनुसार म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता के साथ वृद्धों व बच्चों के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विक्रम विंटेज में डीजे के साथ कपल डांस व रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। बलरामपुर हाउस में लाइव म्यूजिक तथा बोर्न फ ायर व गाला डिनर का आयोजन किया गया। इसी क्रम में स्विस होटल तथा विक्रम विंटेज इन होटल में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इधर नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने नैनीताल की शान कही जाने वाली मालरोड तथा ठंडी सडक़ समेत नगर के कई हिस्सों को रंगबिरंगी विद्युत मालाओं से सजा हुआ था। जिससे नगर के सौंदर्य में निखर उठा था। साथ ही नगर के कई होटल विद्युत मालाओं से सजे हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  वार्ड नंबर 4 हरिनगर से विशाखा पवार ने सभासद के लिए अपना नामांकन कराया
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement