दिल्ली के पर्यटको ने रेस्टोरेंट में काटा जमकर हंगामा
नैनीताल। शहर में इन दिनों पर्यटकों की आमद काफी बढ़ने लगी है। ईद की छुट्टी के चलते शहर में पर्यटकों की चहल-पहल काफी देखने को मिल रही। जिसके चलते आने जाने वाले राहगीरों को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली के पर्यटकों ने एक रेस्टोरेंट में हंगामा काट दिया ।इस बीच रेस्टोरेंट स्टाफ व पर्यटकों के बीच जमकर हाथापाई शुरू हो गई ।जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली निवासी कुछ पर्यटक मल्लीताल गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट में खाना खाने बैठे थे। इस दौरान एक पर्यटक की किसी बात को लेकर रेस्टोरेंट स्टाफ से बहस हो गई। बहस बढ़ी तो पर्यटकों ने गाली-गलौज करते हुए स्टाफ के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी और हाथापाई शुरू हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत करवाया। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि दोनों पक्षों को मल्लीताल कोतवाली बुलाया गया जिसके बाद दोनों के बीच समझौता हो गया था।