110 बचाने के चक्कर में पर्यटक को देने पड़े पांच हजार
नैनीताल। तल्लीताल लेकब्रिज चुंगी पर 110 रुपये टोल शुल्क बचाने के चक्कर में पर्यटक को पांच हजार गवाने पड़े। वाहन पीछे करने के दौरान पर्यटक की कार एक स्थानीय की कार से टकरा गई जिसका उसको हर्जाना भरना पड़ा। जानकारी के अनुसार राजस्थान से नैनीताल घूमने आए पर्यटक अपनी कार से सोमवार को लेकब्रिज चुंगी पहुंचे। इस दौरान 110 टोल शुल्क मांगने पर उन्होंने देने से मना कर दिया। जिस पर टोल कर्मी ने कार पीछे करने को कहा। इस दौरान गुस्साए पर्यटक ने अपनी कार पीछे की तो बगल से निकल रह कार से उसकी कार टकरा गई। जिस पर कार चालक की नई कार को क्षति पहुंच गई। जिस पर उसने हर्जाना भरने की बात कही लेकिन पर्यटक ने मना कर दिया। विवाद बढा तो मामला तल्लीताल पुलिस के पास पहुंच गया। जहां शाम तक स्थानीय कार चालक हर्जाना देने पर अड़ा रहा, वहीं पर्यटक भी हर्जाना न देने की बात पर अड़ा रहा। लेकिन शाम को पर्यटक हर्जाना भरने को तैयार हो गया। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि दोनों पक्षों की सहमति पर पर्यटक ने पांच हजार रुपये कार की क्षति के रूप में कार चालक को दिए।