दिल्ली से आए पर्यटकों को बुकिंग के बाद भी नहीं मिला होटल पर्यटक हुए परेशान होटल के नाम पर हुई धोखाधड़ी

नैनीताल। दिल्ली से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों के साथ हुई धोखाधड़ी बीच सड़क में अपनी बच्ची को लेकर बैठा पर्यटक घंटों तक सड़क पर लगा जाम।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली निवासी विवेक शर्मा ने अपने परिवार के साथ नैनीताल आने के लिए 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक के लिए ऑनलाइन माध्यम से एक होटल बुक किया था। वही 14 अप्रैल की सुबह नैनीताल पहुंचने पर जब उन्होंने होटल कर्मी से संपर्क किया तो कर्मचारियों के बारे में नहीं बताया। पूरे शहर में घूमने के बाद और लोगों से पूछताछ करने के बाद पर्यटक बुकिंग वाले होटल पर पहुंचे लेकिन वहां भी कर्मचारियों ने होटल में एडवांस बुकिंग की ना होने की बात कही। जिसके बाद पर्यटक अपने पूरे परिवार के साथ किसी अन्य होटल में चले गए । पर्यटक ने आरोप लगाया की जिस होटल में रुके हुए थे वह उन्हें कोई भी सुविधा नहीं मिली। पर्यटकों ने बताया कि 3 दिन से वह होटल के लिए भटक रहे थे जिसके चलते उन्होंने अपनी गाड़ी को होटल के पास सड़क पर ही पार कर दिया। जब आप पुलिस से मदद के लिए पहुंचे तो पुलिस ने उनके खिलाफ सड़क पर वाहन खड़े होने पर चालानी कार्रवाई कर दी ।
तल्लीताल ऐसे रोहित सिंह सागर ने बताया कि पांचों ने 3 दिन से अपने वाहन को सड़क किनारे पार्क किया था जिसके चलते आने जाने वाले राहगीरों को कई दिक्कतें हो रही थी और जाम की स्थिति बनी थी। जिस पर पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की है।

Advertisement