पर्यटकों ने होटल में काटा हंगामा, पुलिस ने की कार्रवाई

नैनीताल। दिल्ली के पर्यटकों ने शराब के नशे में नैनीताल के एक होटल में देर रात हंगामा काट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन पर्यटकों के खिलाफ़ चलानी कार्रवाई कर हिदायत देकर छोड़ दिया है।जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी तीन पर्यटक घूमने के लिए नैनीताल पहुंचे थे। नैनीताल पहुंचे पर्यटक शाम को शहर घूमकर रात होटल के कमरे में पहुंच गए। होटल में पहुंचकर पर्यटकों ने पार्टी की। जिसके बाद उनका आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो पर्यटकों ने एक बजे रात होटल में हंगामा काट दिया। हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे होटल कर्मियों से मामला शांत नहीं हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर्यटकों को थाने ले आई। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि दिल्ली निवासी हेमलता, देवेंद्र व नंद किशोर का मेडिकल करने के बाद तीनों का चालान कर सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का नशे पर वार लगातार, थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष के जश्न में नशे की तस्करी करने वाले 09 तस्करों को 08 अलग अलग मामलों में नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुखानी, काठगोदाम, लालकुंआ, बनभूलपुरा व हल्द्वानी पुलिस ने स्मैक, शराब, चरस एवं नशीले इंजेक्शन किये बरामद
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement