कार में लगा जैमर तोडकर भागा पर्यटक, वाहन सीज

नैनीताल। मॉलरोड में नो पार्किंग जोन में खड़ी कार में लगा जैमर तोड़कर भागना पर्यटक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने ज्योलीकोट में पर्यटकों को रोककर कार सीज कर दी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम एक पर्यटक ने मॉलरोड पर नो पार्किंग जोन में एक कार पार्क कर दी। पुलिस की मुनादी के बाद भी देर तक कार सड़क से नहीं हटाई तो पुलिस ने कार में जैमर लगा दिया। लेकिन कुछ देर के बाद पुलिस ने दोबारा मॉलरोड में गश्त की तो वहां कार नहीं थी। पर्यटक जैमर तोड़कर अपनी कार लेकर फरार हो गया। पूछताछ में पता चला कि पर्यटक हल्द्वानी की ओर को निकल गया है। पुलिस ने ज्योलीकोट चौकी में पुलिस को सूचित कर दिया। जहां पुलिस ने पर्यटक के वाहन को रोक जैमर प्राप्त कर लिया। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि पीलीभीत निवासी दानवीर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसकी कार संख्या यूपी 26 एवी 0202 को सीज कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग की प्रॉफ निर्मला ढेला बोरा के अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर उन्हें निदेशक कार्यालय में सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मानित किया गया

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement