पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में आदि कैलाश यात्रा 11वें दल के पहुंचने पर कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने माला पहनाकर व जूस पिलाकर यात्रियों का स्वागत किया

पिथौरागढ़ l पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में आदि कैलाश यात्रा 11वें दल के पहुंचने पर कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने माला पहनाकर व जूस पिलाकर यात्रियों का स्वागत किया यात्रियों ने शहीद स्मारक स्थल में एक दिया शहीदों के नाम के तहत दीप जलाकर शहीदों को नमन किया। साथ ही साथ यात्रियों ने शहीद स्मारक स्थल पर पौधारोपण भी किया ।
प्रबंधक दिनेश गुरु रानी ने यात्रियों को हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई ।यात्रियों को हिमालय क्षेत्र में कूड़ा न करने व कूड़ा इकट्ठा कर धारचूला लाकर उसका निस्तारण करने की भी शपथ दिलाई ।
यात्रियों को काला पानी नाभीढांग व जौलिगकौग में पौधारोपण हेतु पौधे दिए। यात्रियों ने दिनेश गुरु रानी की पहल की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए यह पहल आने वाले समय में मील का पत्थर साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि वह कूड़ा भी इकट्ठा करेंगे, पौधारोपण भी करेंगे। और घर जाकर पौधारोपण भी करेंगे।

Advertisement