नैनी महिला जागृति संस्था नैनीताल द्वारा आयोजित मानसखंड चित्रकला एवं ऐपण प्रदर्शनी का आयोजन राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब में किया गया

नैनीताल l नैनी महिला जागृति संस्था नैनीताल द्वारा आयोजित मानसखंड चित्रकला एवं ऐपण प्रदर्शनी का आयोजन राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं महामंत्री भाजपा आशीष बजाज, विशिष्ट अतिथि प्राची आर्या प्रबंधक केनरा बैंक, अमिता साह, मीनू बुधलाकोटी ने प्रतिभागियों के लोक कला संरक्षण के प्रयासों की सराहना की। आयोजक समिति ने कार्यशाला को स्व गंगा प्रसाद शाह को समर्पित किया एवं लोक कला के संरक्षण हेतु उनके प्रयासों को प्रतिभागियों से साझा भी किया। शुचि जोशी द्वारा स्व गंगा प्रसाद साह को समर्पित धुलर्ग चौकी का प्रदर्शन कार्यशाला में किया गया।
निर्णायक पारुमीता साह एवं अध्यक्ष मंजू रौतेला ने मानसखंड चित्रकला एवं ऐपण की परंपरागत बारीकियों से प्रतिभागियों को अवगत कराया। इसके साथ ही प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी मौके पर ही किया गया। इस दौरान भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, एम एल साह बाल विद्या मंदिर, जी जी आई सी नैनीताल, राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक निशांत विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
संचालन नीरज बिष्ट ने किया।
इस दौरान आयोजक सचिव हरीश राणा, संस्था की वरिष्ठ सदस्य अशरफ जहां, आशीष साह, विशाल वर्मा, पवन साह, सागर बिष्ट, सूरज रावल, युवराज करायत, प्रियांशु कुमार, दुर्गांसा जैन, आयुषी वर्मा, भूमिका थापा, चेतना, प्रिंसी वर्मा, दीक्षा पांडे, स्पर्शी जोशी, सागर सरकार, शिवानी, विवंक शर्मा, आर पवित्रा, हिमांशु सिंह, सुहानी राणा, रिया कोहली, प्रिया नगरकोटी, नेहा बिष्ट, निकिता पवार, लता रौतेला, तनीषा वर्मा, कृतिका तिवारी, पल्लवी बिष्ट ने कार्यशाला में प्रतिभाग किया।















