डी एस बी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में आज शोध छात्र नरेश कुमार ने अपनी पी एच डी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी

नैनीताल l डी एस बी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में आज शोध छात्र नरेश कुमार ने अपनी पी एच डी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी । ऑनलाइन माध्यम से आयोजित इस मौखिक परीक्षा में प्रोफेसर आर एस शर्मा पर्यावरण विभाग दिल्ली विश्वविद्यालय ने परीक्षा ली । विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ललित तिवारी ने मौखिक परीक्षा संपन्न कराई। नरेश ने अपना शोध असेसमेंट ऑफ फ्लोरिस्ट डायवर्सिटी इन दी राम बन डिस्ट्रिक्ट ऑफ जम्मू एंड कश्मीर विषय पर शोध कार्य किया । नरेश ने अल्मोड़ा एस एस जे के डॉ धनी आर्य तथा एन बी आर इ लखनऊ के डॉ टी एस राणा के निर्देशन में पूर्ण की ।इस अवसर पर प्रोफेसर एस एस बरगली , प्रोफेसर सुषमा टम्टा , प्रोफेसर नीलू लोदियाल, प्रोफेसर अनिल बिष्ट , डॉ कपिल खुलबे , डॉ बलवंत कुमार , डॉ नंदन बिष्ट ,डॉ मुकेश सामंत , डॉ प्रभा पंत , डॉ नवीन पांडे , डॉ हर्ष , डॉ हेम , डॉ हिमानी कार्की सहित शोध छात्र विशाल , दिशा , वसुंधरा ,रितिका टम्टा आदि उपस्थित रहे ।

Advertisement