तेज बारिश से तीन सड़कें बाधित

नैनीताल। तेज बारिश के बाद कई सड़कें बाधित हो गई।
जिसके कारण लोगों को परेशानीयो का सामना करना पड़ा। तेज बारिश के कारण सूखा घोडियाटापू मार्ग, जौना चन्द्रकोट मार्ग और हैडाखान मोटर मार्ग बाधित हो गया है। जिसके बाद शुक्रवार सुबह लोनिवि ने सभी बाधित मार्गों को सुचारु करने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई हैं। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जीएस जनौटी ने बताया कि तेज बारिश के कारण लगभग तीन मार्ग बाधित हुए हैं। बाधित मार्गों को शाम तक सुचारु कर दिया जाएगा।

Advertisement