वाहन खाई में गिरने से तीन लोग हुए घायल एक को हायर सेंटर रेफर किया

नैनीताल। सौड़ क्षेत्र में वाहन खाई में गिरने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
जनकारी के अनुसार मंगलवार को शाम के समय एक टैक्सी वाहन सवारियों को लेकर सौड़ को जा रहा था। सौड़ के समीप वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। स्थानीय लोगों ने वाहन को गिरता देख लोगों को जमा किया और रेस्क्यू कर घायलों को खाई से निकाला। वाहन में चालक समेत सात लोग सवार थे। जिसमें से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की ओर से घायलों को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में तैनात डॉक्टर. रिजवान ने बताया कि सौड़ निवासी पान सिंह (60), शिवराज सिंह ( 65) को मामूली सी चोटे आई थी उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गई उसमें से देवेंद्र सिंह 70 साल को गम्भीर रूप से चोटिल हुए हैं। इनके सर में चार टाके लगे हैं। प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में की बड़ी कार्यवाही आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अन्तर्गत पंजीकृत हुआ मुकदमा मौके पर जब्त किए गए 58 अवैध व्यवसायिक सिलेंडर, 02 वाहन और गेस की कालाबाजारी में लिप्त 04 अभियुक्तों की हुई गिरफतारी
Ad Ad Ad
Advertisement