गेठिया पड़ाव के पास कार दुर्घटना में एक की मौत, तीन घायल

भवाली l सोमवार रात्रि गेठिया पड़ाव निवासी आपसी दोस्त भवाली की तरफ जा रहे थे कि अपने घर के पास ही ट्रक से टकरा गए टक्कर इतनी ख़तरनाक थी कि कार के एक हिस्से के परखच्चे उड़ गए जिसमें एक नाबालिग़ की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गेठिया पड़ाव निवासी गर्व बग्डवाल पुत्र मनोज बग्डवाल उम्र 16, कुरिया गाँव गेठिया पड़ाव पंकज पतलिया पुत्र दान सिंह, कुरिया गाँव निवासी लोकेश पतलिया पुत्र बिशन सिंह, गेठिया पड़ाव निवासी मानस रावत पुत्र किशन सिंह रावत सभी की उम्र लगभग सोलह से बीस के आसपस जो रात्रि दस बजे के समय भवाली मार्ग तरफ की ओर जा रहे थे कि घर निकट ही इनकी कार संख्या यू. के. 04 टी. ए 7325 सड़क किनारे खड़े केंटर संख्या 4 सी. बी. 8457 से टकरा गई जिसमे सभी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से जिन्हे उपचार के लिए हल्द्वानी अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही गर्व बग्डवाल की मौत हो चुकी थी बाकि तीनो को हल्द्वानी अस्पताल मे भर्ती किया गया एक घायल की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर बरेली रेफर कर दिया गया l ह्रदय विदारक घटना की खबर से पुरा क्षेत्र शोक मे डूब गया l परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने केंटर को अपने कब्जे मे लेकर चालक दिवाकर जोशी पुत्र जगदीश जोशी दन्या अल्मोड़ा से पूछताछ कर घटना की विस्तृत जानकारी जुटा रही है।


