तीन दिन के कुमाऊं के दौरे में रहकर करेंगे अपराध व कार्यों की समीक्षा

नैनीताल। उत्तराखंड में बढ़ते अपराध व पुलिस की चुनौतियों व कार्यभार को देखते हुए थानों व चौकियों में तैनाती के नए मानक तैयार किये जाएंगे। डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि सवा साल में रिक्त पदों को भर दिया जाएगा।कुमाऊँ में तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे डीजीपी अभिनव कुमार तय कार्यक्रम के अनुसार बुधवार की शाम को नैनीताल पहुंचे। इस दौरान वह शाम को करीब पौने आठ बजे वह नयना देवी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा अर्चना की। उन्होंने बताया कि तैनाती के बाद वह पहली बार कुमाऊं दौरे पर आये हैं। तीन दिवसीय दौरे में कुमाऊं में अपराध समीक्षा के साथ वेलफेयर कार्यो का निरीक्षण उनकी ओर से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन के लिहाज से कुमाऊं क्षेत्र की एक अलग पहचान है। जिसके तहत वह पुलिस की व्यवस्थाओं और चुनौतियों को जानने का प्रयास करेंगे। वर्तमान में ढाई हजार पदों पर दारोगा और फायरमैन की भर्ती की जा रही हैं जल्द ही कांस्टेबल की भर्ती भी शुरू की जाएगी। अगले एक या सवा साल के भीतर पुलिस विभाग के रिक्त पदों को भर लिया जाएगा। उन्होंने इन दिनों चर्चा में चल रहे एक अधिकारी के घर से करोड़ों की रकम चोरी होने के मामले में कहा कि उनको सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मिली है। कि किसी अधिकारी के घर से 50 करोड़ की चोरी हुई है। लेकिन अभी तक किसी पीड़ित की ओर से इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिल पाई है। शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विवेक राय द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत निस्तारित प्रकरणों के तहत 11 व्यक्तियों के अलग-अलग जुर्माने धनराशि के तहत कुल रु०- 7,90,000 ( सात लाख नब्बे हजार रुपए) का जुर्माना लगाया
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad