फार्मेसी विभाग में तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

भीमताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित भेषज विज्ञान विभाग में कॉस्मेटिक केमेस्ट्री और हर्बल उत्पाद पर केंद्रित तीन दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ तीरथ कुमार और विषय विशेषज्ञ डॉ हेमा भंडारी द्वारा किया गया। कार्यशाला के तकनीकी सत्रों में प्रतिभागियों को हर्बल उत्पादों के अंतर्गत विभिन्न हर्बल साबुन बनाकर इसकी प्रक्रिया की प्रायोगिक जानकारी दी गई। जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो कुमुद उपाध्याय ने बताया कि विभाग में शोध, नवाचार एवं परिष्कृत ज्ञान को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्टार्टअप प्रारंभ करने की भी पहल की जा रही है इसी के तहत कुलपति प्रो दिवान सिंह रावत के निर्देशन में एक पायलट प्रोजेक्ट भी आरंभ किया गया है जिसके सफल होने के उपरांत स्टार्टअप प्रारंभ किए जाएंगे। कार्यशाला के आयोजन की जानकारी देते हुए डॉ तीरथ कुमार ने बताया कि वैश्विक स्तर पर हर्बल उत्पादों की मांग के तहत इन उत्पादों के निर्माण पर केंद्रित होकर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में मैत्रेई कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय की प्राध्यापक और कस्तूरी हर्बल्स की संयोजक डॉ हेमा भंडारी द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें विभाग के एम फॉर्म पाठ्यक्रम के सभी विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। कार्यक्रम में पायलट प्रोजेक्ट के प्रभारी डॉ राजेश्वर कमल कांत आर्या, सहप्रभारी अरविंद जंतवाल, कोमल चंद्रा, डा लक्ष्मण सिंह रौतेला, अदिति रौतेला, अनिल कुमार, नरेंद्र नेगी, पुष्कर ढेला सहित कुलपति इंटर्नशिप के चयनित विद्यार्थी रजत, निखिल, भूमिका एवं सभी प्रतिभागी शामिल हुए।