कुमाऊं विश्वविद्यालय के रसायन विद्यान विभाग तथा नैनो साइंस सेंटर द्वारा 20 से 22 मार्च 2025 तक तीन दिवसीय तीसरी अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस इन एनर्जी , फंक्शनल मैटीरियल ,मॉलिक्यूल्स ,,नैनो टेक्नोलॉजी , ईवा नेशनल वर्कशॉप ऑन सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का आयोजन किया जाएगा

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय के रसायन विद्यान विभाग तथा नैनो साइंस सेंटर द्वारा 20 से 22 मार्च 2025 तक तीन दिवसीय तीसरी अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस इन एनर्जी , फंक्शनल मैटीरियल ,मॉलिक्यूल्स ,,नैनो टेक्नोलॉजी , ईवा नेशनल वर्कशॉप ऑन सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का आयोजन एम एम टी टी सी , हार्मिटेज में किया जा रहा है । अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में। विदेश तथा देश के जाने माने विषय विशेषज्ञ भाग लेंगे तथा एनर्जी , सोलर सेल ,ग्रीन केमिस्ट्री , ड्रग डिस्कवरी , मेडिसिनल केमिस्ट्री , बायोलॉजिकल प्रोस्पेक्टिंग के साथ अपसाइकलिंग ऑफ सॉलिडवेस्ट, कार्बन नैनो पार्टिकल्स सहित सुपरकैपसिटर पर महत्वपूर्ण चर्चा होगी । कॉन्फ्रेंस में 7 की नोट संबोधन होंगे । अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में नाक के पूर्व चेयरमैन प्रॉफ डी पी सिंह , प्रूफ राकेश भटनागर ,प्रॉफ टी प्रदीप , प्रोफेसर गणेश पांडे , पदम श्री प्रोफेसर एस शिवराम ,प्रोफेसर एम लक्ष्मी ,प्रोफेसर प्रलय मैत्री, प्रॉफ पी मुखोपाध्याय , ,डॉ ई भोज ,डॉ थर्मलिंघम, डॉ भौमिक , डॉ अनुराग श्रीवास्तव , प्रूफ अतुल ग्रोवर ,,डॉ के सिंह ,,डॉ सी एस पंत सहित विदेश से डॉ यांग जून ली, डॉ चोई , डॉ सुंग चेओल ली,, डॉ सुंग ली ,, डॉ दु यांग ,प्रॉफ शेन जी लांग, सहित प्रॉफ आशुतोष शर्मा प्रतिभागिता कर रहे है । कॉन्फ्रेंस 3, दिन चलेगी तथा 250 से अधिक युवा शोधार्थी प्रेजेंटेशन के माध्यम से तथा पोस्टर के माध्यम से प्रेजेंटेशन करेंगे । विभागाध्यक्ष प्रूफ चित्र पांडे नए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन 20 मार्च को प्रोफेसर डी पी सिंह तथा कुलपति प्रूफ दिवान एस रावत प्रातः 930 बजे करेंगे।