तीन दिवसीय कुमाऊं महोत्सव कार्यशाला रविवार से

नैनीताल l नैनी महिला एंव बाल विकास समिति सूखाताल द्वारा कल्चर फंक्शन ग्राण्ट परियोजना के अर्न्तगत तीन दिवसीय कुमाँऊ महोत्सव कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। देव भूमि उत्तराखण्ड के कुमाँऊ में समय-समय पर प्रेरणादायी परम्पराओं, रीतिरिवाजों, प्रथाओं, संस्कारों पर आधारित लोक विधाओं, चित्रकलाओं आदि पारम्परिक उत्सव मनाये जाते हैं, कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा कुमाँऊ में मनाये जाने वाले उत्सवों पर प्रशिक्षण / जानकारी दी जायेगी। कार्यक्रम रविवार को दोपहर 12:00 बजे से सरस्वती शिशु मंदिर में होगा l

Advertisement