रेस्टोरेंट में पर्यटकों से मारपीट करने पर तीन के खिलाफ कार्रवाई


नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में कर्मचारियों ने पर्यटकों के साथ मारपीट कर दी। पर्यटकों की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार शनिवार को बिहार से नैनीताल घूमने आए अभिषेक प्रजापति अपने दोस्तों के साथ तल्लीताल एक रेस्टोरेंट में खाने के लिए पहुंचे। रेस्टोरेंट में किसी बात को लेकर उनकी कर्मचारी से कहासुनी हो गई। इस दौरान रेस्टोरेंट कर्मचारी ने उनके साथ गाली गलौच कर दी। पर्यटकों के विरोध जताने पर रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट कर दी। मारपीट की सूचना मिलने पर चीता कांस्टेबल अमित गहलोत ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत किया। जिसके बाद पर्यटकों ने थाने में रेस्टोरेंट कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत की। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि शिकायत के आधार पर रेस्टोरेंट में पर्यटकों के साथ मारपीट करने वाले विनोद सिंह, धीरज व कैलाश सिंह के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।

Advertisement