मां नंदा देवी महोत्सव के दूसरे दिन हुए विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया

नैनीताल l श्री नंदा देवी महोत्सव 2023 में रविवार को विश्व शांति के लिए हवन किया गया l दुर्गा सप्तशती के पाठ के साथ सबके स्वस्थ रहने के लिए हवन किया गया l। पंडित भगवती प्रसाद जोशी एवम पंडित घनश्याम जोशी ने मंत्रो के साथ हवन कराया ब्रह्म मुहूर्त में । हवन में गोधन सिंह ,राजेंद्र सिंह बिष्ट ,राजेंद्र सिंह तंगरिया , राजेंद्र सिंह मनराल ,प्रदीप सिंह बिष्ट सपत्नीक शामिल हुए ।कन्या पूजन में डॉक्टर सरस्वती खेतवाल तथा दिनेश खेतवाल जजमान रहे । कन्या पूजा के बाद महा भंडारा आयोजित किया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद पाया । महाभंडारा में मनोज जोशी ,दीपक साह ,के के साह ,मिथिलेश पांडे ,भुवन नेगी ,डॉक्टर मनोज बिष्ट ,प्रदीप बिष्ट ,अतुल साह नए योगदान किया ।सीधा प्रसारण में मंत्री सतपाल महाराज ने नंदा महोत्सव पर शुभकामनाएं दी ।उनके सम्मुख श्री नंदा महोत्सव को ए ग्रेड राज स्तरीय मेला घोषित करने को कहा गया। उन्हें महोत्सव की टोपी तथा प्रतीक चिन्ह भेट किया गया । मंत्री जी नए मां के दर्शन किए। पर्यावरण संस्थान कटरमल कोसी निदेसक प्रो सुनील नौटियाल ने सभी को बधाई दी तथा हिमालय समस्याओं को रखा ।महोत्सव
में कंचन जेठी नए नशे को ना जिंदगी को हा,रेशमा टंडन ,स्वीटी ,शिवानी , जीवंती भट्ट , नए जीवन कैसे जिएं विधायक सरिता आर्य ,दिनेश खेतवाल , आशीर्वाद क्लब से मोनिका साह,निधि कंसल ,,रेखा कंसल ,वैशाली के बाद शंकर दत्त जोशी पनुवा तथा विनोद पंत कद्दू दू लगाग्यी ,हैप्पी न्यू ईयर ,नीली टाई पीला चस्मा ,जमाई में कुमाऊनी भाषा में व्यंग सुनाए । वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन साह ,कान्हा सह द्वारा नैनीताल नंदा देवी के विभिन्य आयामों पर महत्पूर्ण चर्चा की। पदम श्री अनूप साह ने हिमालय के साथ नंदा देवी पर पर चर्चा की ।नंदा सुनंदा की जय जय कार के साथ पूरा शहर नंदा मय हुआ । ।संचालन प्रो ललित तिवारी , मुकेश जोशी नवीन पांडे ,मीनाक्षी कीर्ति ,दिव्या साह ने किया ।महोत्सव के अनकहे पहलू पर राजीव लोचन साह ,प्रो हरीश बिष्ट मारूति साह ,विक्की राठौर , नासिर,राजेंद्र मनराल , अमित शाह ,ममता जोशी , विपिन पांडे हेमंत रूवाली ने चर्चा की तथा पर्यावरण संरक्षण । महोत्सव को सफल करने में सभा के महासचिव जगदीश बवाडी गिरीश जोशी मनोज साह ,अशोक साह , बिमल चौधरी ,बिमल साह ,राजेंद्र बिष्ट ,प्री ललित तिवारी ,राजेंद्र लाल साह ,देवेंद्र लाल साह मुकुल जोशी ,, ललित साह ,भुवन बिष्ट भीम सिंह कार्की ,मिथिलेश पांडे ,मुकुल जोशी , दीप्ति बोरा, मुकेश जोशी कमलेश ढौंडियाल ,मोहित साह ,हरीश राणा , डॉक्टर मोहित सनवाल ,आनंद बिष्ट , देवेंद्र बगड़वाल ,आशु बोरा , संतोष पांडे ,प्रदीप बिष्ट ,मोहित साह आदि शामिल रहे ।महोत्सव को ताल चैनल ,यू ट्यूब ,फेस बुक से दिखाया जायेगा। पंच आरती में केंद्रीय रक्षा एवम पर्यटन राजया मंत्री अजय भट्ट ,विधायक सरिता आर्य शामिल हुई तथा राज्य के खुशहाली की प्रार्थना की ।पकल महोत्सव में नंदा चालीसा ,भजन सहित अन्य विसय पर चर्चा होगी जाएगा । सभा ने सभी को आमंत्रित किया पंच आरती के बाद हलवे का प्रसाद वितरित किया गया ।

Advertisement