नैनीताल में नंदा-सुनंदा के डोला भ्रमण के दौरान यह रहेगी यातायात व्यवस्था रूट प्लान
नैनीताल। नैनीताल में शनिवार को नंदादेवी मेला के तहत नंदा-सुनंदा डोला भ्रमण के दौरान शहर का यातायात प्लान बदला रहेगा। यह प्लान सुबह 10 बजे से यात्रा समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
पुलिस की ओर से जारी यातायात प्लान के अनुसार, कालाढुंगी से भवाली कैचीधाम जाने वाले ट्रैफिक को रूसी-1 से रूसी-2 होते हुए बैंड नंबर-1 से भेजा जाएगा। इसके अलावा, भवाली से यूपी, दिल्ली, हरियाणा आदि जाने वाला ट्रैफिक रुसी-2 से रुसी-1 होते हुए भेजा जाएगा। शोभा यात्रा के दौरान कुछ मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। जब डोला मल्लीताल में खड़ी बाजार मोहनको में भ्रमण करेगा, उस दौरान बारापत्थर से आने वाले ट्रैफिक को बारापत्थर तिराहा से डायवर्जन कर ऑल सेंट्स तिराहा से डांट की तरफ को भेजा जाएगा। इसके अलावा, जब डोला रिक्शा स्टैंड मल्लीताल से घोड़ा स्टैंड होते हुए मोहनको रोड की तरफ को जाएगा, तब मन्नुमहारानी से आने वाले ट्रैफिक को चीनाबाबा से मैट्रोपोल होते हुए मस्जिद तिराहा से राजभवन तिराहा होते हुए डांट को भेजा जाएगा। नैनीताल में पार्किंग 70 प्रतिशत भर जाने पर वाहनों को नारायण नगर एवं रुसी 2 पर पार्क करवाकर शटल सेवा के माध्यम से यात्रियों को नैनीताल पहुंचाया जाएगा। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने श्रद्धालुओं से सहयोग करने की अपील की है।











