नैनीताल में 38 कोरोना संक्रमित पाए जाने से मचा हड़कंप
नैनीताल:::: नगर में कोरोना की रफ्तार ने अब डरावना रूप ले लिए हैं। पिछले कुछ दिनों ने शहर में रोजाना कोरोना ब्लास्ट जैसे हालात बने हुए है। वही बुद्धवार को नगर के 38 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से चिंताएं बढ़ती जा रही है। बुधवार को आई रिपोर्टों के अनुसार 31 लोग आरटीपीसीआर और 7 लोग रैपिड एंटीजन में पॉजिटिव पाए गए। जिनमे नगर के मल्लीताल , खुरपाताल , निशांत कॉटेज , बजून , हाईकोर्ट परिसर, डीएसबी परिसर , पुलिस लाइन , खुर्पाताल ,चार्टर लॉज ,स्नो व्यू, चार्लटन लॉज, स्टोनले कम्पाउंड, तल्लीताल , ओकपार्क सहित विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले लोग हैं।
वही बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। वही इनके संपर्क में आए लोगो की भी जांच की जा रही है।
Advertisement
















Advertisement