वाणिज्य की तृतीय वरीयता सूची जारी

नैनीताल। डीएसबी परिसर के वाणिज्य विभाग में नई शिक्षा नीति के तहत चल रही प्रवेश प्रक्रिया जारी है। वाणिज्य विभाग की ओर से बुधवार को तृतीय वरीयता सूची जारी कर दी गई है। प्रवेश प्रक्रिया के संयोजक डॉ. विजय कुमार ने बताया कि तीसरी मैरीट लिस्ट के आधार पर 19 व 20 अगस्त को प्रवेश दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड गाइडलाइन के तहत ही प्रवेशित छात्र प्रक्रिया में भाग लें। प्रवेश से संबंधित सूची विभाग की ओर से नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कर दी गई है।

Advertisement