नैनीताल शहर से सटे गांवों में इन दिनों बाघ की मौजूदगी से भय का माहौल बना हुआ है
नैनीताल l शहर से सटे गांवों में इन दिनों बाघ की मौजूदगी से भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण समाजिक कार्यकर्त्ता बिरेन्द्र मेहरा के अनुसार एक बाघिन अपने चार शावकों के साथ कई बार गांव के चर्ता, मनोरा, गोरिलधार, देवलढुंगा, बीरभट्टी के अलावा नगर क्षेत्र दुर्गापुर सरस्वती विहार स्कूल के पास देखी गई है, जिससे लोग दहशत में हैं।बताया जा रहा है कि बाघिन के साथ नवजात शावक होने के कारण वह आक्रमक अंदाज में आवाजाही खेतों और आबादी क्षेत्र में कर रही है। बाघ की दहशत से सुबह और शाम के समय ग्रामीणों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। बच्चों और महिलाओं का अकेले में बाहर निकलना ज्यादा मुश्किल हो गया है, वहीं पशुपालक भी अपने मवेशियों को लेकर चिंतित हैं, ग्राम प्रधान डा. बबीता मनराल का कहना है कि वन विभाग को सूचना दे दी गई है,
ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
फिलहाल गांव में भय और चिंता का माहौल है ग्रामीणजन वन विभाग द्वारा बाघ के खिलाफ कारवाही किए जाने का इंतजार कर रहे हैं।










