सरोवर नगरी मैं पड़ी कड़ाके की ठड

नैनीताल l सरोवर नगरी में आज सुबह से मौसम खराब है नगर में बादल छाने से सुबह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है l सोमवार की शाम को यहां हल्की बूदाबादी हुई. जिससे नगर मैं अचानक ठंड मैं इजाफा हो गया यहां पहचे सैलानियों को भी ठंड का सामना करना पड़ रहा है l ठंड के चलते सैलानी होटल मैं ही रहे l मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को ऊंचाई वाले क्षेत्र मैं बर्फबारी भी हो सकती है l लोग जगह जगह पर आग का सहारा लेते नजर आए l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 शीघ्र जारी करने को लेकर पर्यावरण संरक्षण के तहत चलाया जा रहा अनूठा पौधा रोपण आंदोलन आज 173 वे दिन भी जारी रहा।
Ad
Advertisement