सरोवर नगरी मैं पड़ी कड़ाके की ठड
नैनीताल l सरोवर नगरी में आज सुबह से मौसम खराब है नगर में बादल छाने से सुबह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है l सोमवार की शाम को यहां हल्की बूदाबादी हुई. जिससे नगर मैं अचानक ठंड मैं इजाफा हो गया यहां पहचे सैलानियों को भी ठंड का सामना करना पड़ रहा है l ठंड के चलते सैलानी होटल मैं ही रहे l मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को ऊंचाई वाले क्षेत्र मैं बर्फबारी भी हो सकती है l लोग जगह जगह पर आग का सहारा लेते नजर आए l
Advertisement