डीएसबी परिसर में आज हरेला महोत्सव पर पौधारोपण कार्यक्रम हुआ ।

नैनीताल l डीएसबी परिसर में आज हरेला महोत्सव पर पौधारोपण कार्यक्रम हुआ । प्रकृति के संरक्षण के प्रति मानव की जिम्मेदारी के निर्वहन तथा पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए हरियाली हेतु पौधारोपण आयोजित किया गया ।पौधारोपण मे बांज ,तेजपत्ता , अंगो,चिनार के पौधे डीएसबी कैंपस में रोपित किया गए । सभी से अपील की गई कि सभी पौधे लगाए ।पौधारोपण कार्यक्रम में निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय , चीफ प्रॉक्टर प्रॉफ हरीश बिष्ट ,डॉक्टर सीमा चौहान ,डॉक्टर नवीन पांडेय, डॉक्टर संदीप मैंडोली, डॉक्टर नंदन मेहरा ,डॉक्टर उजमा , दिव्या पांगती ,स्वाति जोशी ,आनंद कुमार ,दिशा उप्रेती , नंदा बल्लभ पालीवाल ,कुंदन सिंह आदि शामिल रहे ।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement