शराब के नशे में रेलिंग से नीचे गिरा युवक

नैनीताल::: नगर के मल्लीताल क्षेत्र शराब के नशे में रेलिंग में बैठा युवक लगभग 20 फ़ीट नीचे आ गिरा।जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर शाम मस्जिद तिराहे के समीप बैठा युवक अधिक नशे में होने के कारण 20 फीट ऊंची रेलिंग से नीचे डीएसए ग्राउंड में जा गिरा। उसे गिरा देख वहाँ लोग जमा हो गए। जिसके बाद स्थानीय उसे तत्काल बीडी पांडे अस्पताल लेकर गए व उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी अस्पताल पहुंचे एसआई हरीश सिंह ने युवक से पूछताछ करनी चाही मगर नशे में अधिक होने के कारण युवक अपना नाम नहीं बता पाया। डॉक्टर द्वारा युवक को प्राथमिक उपचार देखकर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है युवक के सिर में चोट की आशंका होने पर उसके होश आने के बाद उसके परिजनों के साथ उसे तत्काल हायर सेंटर रेफर किया जाएगा।

Advertisement