युवक को वीडियो कॉल कर बनाई अश्लील वीडियो दी वायरल करने की धमकी।



नैनीताल। तल्लीताल थाना क्षेत्र निवासी अशोक को वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। युवति द्वारा युवक को वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही है।
जानकारी के अनुसार तल्लीताल थाना क्षेत्र में एक युवक के मैसेंजर में एक अनजान युवती की वीडियो कॉल आई। युवक के कॉल उठाते ही युवति ने अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया। युवक के कॉल काटने से पहले युवति ने कॉल रिर्काड कर ली। जिसके बाद युवति ने युवक को कॉल कर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगी और युवक से पैसों की मांग करने लगी। युवक ने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए कारवाई की मांग की है।
एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement