युवक ने सुसाइड पॉइंट से कूदकर की आत्महत्या, जंगल में लगी आग की लपटों से झुलसा शव

भीमताल।भीमताल-हल्द्वानी मार्ग पर सड़क किनारे बने सुसाइड पॉइंट से कूदकर हल्द्वानी के युवक ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर शाम हल्द्वानी निवासी युवक ने भीमताल में बने सुसाइड पॉइंट पर जाकर आत्महत्या कर ली युवक कई दिनों से लापता चल रहा था जिसकी गुमशुदगी हल्द्वानी के थाने में परिजन द्वारा करवाई गई है । भीमताल पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक सुसाइड पॉइंट से गहरी खाई में गिर गया है।तत्काल सूचना पर पहुचीं पुलिस, एसडीआरएफ़ व फायर विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शव को सड़क तक लाने के लिए कड़ी मशक्कत की , लेकिन रात अधिक होने चलते टीम शव को नही निकाल पाई। कल सुबह फिर से रेस्क्यू कर युवक के शव को सड़क तक लाया जाएगा। फिलहाल युवक की शिनाख्त रजत भल्ला पुत्र कश्मीरी लाल निवासी टीपी नगर हल्द्वानी के रूप में हुई है। मृतक के परिजन घटनास्थल पहुँच गए है।

यह भी पढ़ें 👉  10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा

भीमताल एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि सुसाइड प्वाइंट पर युवक ने कूदकर आत्महत्या कर ली जिसके बाद वह जंगल में लगी आग की लपटों में झुलस गया और उसका शव को एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा था, लेकिन शव की रात अधिक हो जाने के चलते एसडीआरएफ ने शव को बैग में रखकर सुरक्षित स्थान पर रख दिया है कल सुबह फिर एसडीआरएफ शव को सड़क तक लेकर आएगी। जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर के पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा,

Advertisement