युवक ने दोस्त की फोन पे आईडी से 20 हजार उड़ाए

नैनीताल। नैनीताल में एक युवक के दोस्त ने द्वारा उसकी फोन पर आईडी से 20 हजार उड़ाने का मामला सामने आया है। युवक ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।जानकारी के अनुसार हाल निवासी मल्लीताल मूल निवासी बिहार तसवर आलम ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि वह और उसका दोस्त नैनीताल में मजदूरी का काम करते हैं। 23 मई को वह अपने डॉट के साथ कमरे में सोए थे। तभी रात को उसके दोस्त ने उसके मोबाइल पर फोन पे से धोखे से 20 हजार रुपये किसी अन्य के खाते में ट्रांसफर कर दिए गए। जिसके बाद वह बिन बताए फरार हो गया। साथ ही उसने मोबाइल स्विच ऑफ़ कर दिया है। उसने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। एसआई हरीश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।—————-

Advertisement