दीगौली गांव की सड़क की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई

नैनीताल। ओखल कांडा विकासखंड के दीगौली गांव में सड़क की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है। क्षेत्रीय विधायक के प्रयासों से इस सड़क हेतु प्रथम चरण की स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान कर दी गई है। इधर तमाम ग्राम वासियों ने श्री राम सिंह कैड़ा के प्रयासों की सलाहना करते हुए उन्हें हार्दिक धन्यवाद प्रेषित किया है।
उल्लेखनीय है नैनीताल जनपद के आखिरी गांव दिगौली में पिछले एक दशक से लोग सड़क की मांग करते आ रहे थे इस संदर्भ में गांव वासियों द्वारा कई बार जिलाधिकारी, मंडल आयुक्त समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, मंत्री गणों को ज्ञापन दिए थे तथा सड़क को बनाए जाने की मांग की थी।
इधर वर्षों की से सड़क की मांग आज पूरी हो गई। यह सड़क मार्ग 4 किलोमीटर लंबा होगा जो ढोलीगांव_ कुलोन मुख्य मोटर मार्ग से बुलसिम होते हुए दिगौली ग्राम से सेरा की ओर जाएगा।
इधर क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा द्वारा शासन से सड़क स्वीकृत कराए जाने पर स्थानीय निवासियों कमल जोशी उमेश भट्ट, रमा भट्ट,दिनेश भट्ट, धीरज भट्ट,जशोधर भट्ट राजेंद्र प्रसाद भट्ट, मुकुल भट्ट, नवीन भट्ट, भुवन चंद्र सोराड़ी,हीरा वल्लभ सोराड़ी,रमेश राम,पनी राम, रमेश राम, हरीश राम, गणेश राम, हयात राम, लीलावती, तुलसी देवी, गिरीश चंद्र सोराडी, हरीश भट्ट, अमरनाथ, गोदावरी,राजू भट्ट हर्षित भट्ट बृजेश जोशी समेत तमाम ग्रामवासियों के अलावा गांव से बाहर रोजगार के लिए गए युवाओं ने क्षेत्रीय विधायक का आभार व्यक्त किया है।उन्होंने कहा है कि इस मार्ग के बन जाने से क्षेत्रवासी चंपावत,लोहाघाट, पाटी में अपने विविध उत्पादों को ले जा सकेंगे तथा स्वास्थ्य सुविधाओं का भी बेहतर लाभ प्राप्त कर पाएंगे।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement