नगर पालिका परिषद नैनीताल के अंतर्गत संचालित डे एन यू एल एम योजना के तहत बने महिला समूहों द्वारा पालिका सभागार में अपने द्वारा तैयार सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई।

नैनीताल l नगर पालिका परिषद नैनीताल के अंतर्गत संचालित डे एन यू एल एम योजना के तहत बने महिला समूहों द्वारा पालिका सभागार में अपने द्वारा तैयार सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में महिलाओं द्वारा एपण, ऊनी वस्त्र, आचार,पापड़,आदि सामग्रियों को प्रदर्शित किया गया।मुख्य अतिथि प्रशासक नगर पालिका नैनीताल श्री के . एन .गोस्वामी द्वारा महिलाओं की समस्याओं का निराकरण के निर्देश दिए गए।अधिशासी अधिकारी श्रीमती पूजा चंद्रा द्वारा नगर में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए महिला समूहों,छात्रों, व अन्य नागरिकों को स्वच्छता वालंटियर बनाने का निर्णय लिया गया,एवम मां नंदा सुनंदा महोत्सव को कूड़ा मुक्त छेत्र बनाने का निर्णय लिया।चेली आर्टस महिला समूह की अध्यक्ष श्रीमती किरण तिवारी द्वारा महिलाओं को मंदिर के बेकार फूलों व नारियल के द्वारा सुगंधित धूप व सजावटी सामग्री बनाने हेतु ट्रेनिग देने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी द्वारा हिमालय बचाओ अभियान के तहत उपास्थित समूहों व अन्य को शपथ भी दिलाई गई।बैठक में सी एम एम श्रीमती सीमा पांडे, चन्दन सिंह भण्डारी,सोनू तिवारी,सीमा कुंवर सहित 60 महिला समूहों की महिलाएं उपस्थित रहीं।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement